Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 11:14

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच आगामी राष्ट्रपति चुनावों को लेकर चर्चा हुई। प्रणब सुबह 10 बजे के आसपास सोनिया के 10, जनपथ स्थित आवास पर पहुंच गए थे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा प्रणब को राष्ट्रपति व हामिद अंसारी को उप राष्ट्रपति बनाए जाने के सोनिया के फैसले को लगभग अस्वीकार कर दिए जाने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात हुई।
ममता व मुलायम ने राष्ट्रपति पद के अपने उम्मीदवार के रूप में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का नाम सुझाया है। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने भी सोनिया से मुलाकात की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 11:14