Last Updated: Saturday, June 16, 2012, 17:52
नई दिल्ली : राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी पर राजग में समर्थन बढ रहा है क्योंकि विपक्षी गठजोड के एक वर्ग का कहना है कि इस समय मुकाबला करने से विपक्ष को केवल शर्मिन्दगी का सामना करना पड़ेगा। भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के प्रमुख घटक जद यू के सूत्रों ने बताया कि पार्टी मुखर्जी के नाम पर आम सहमति की पक्षधर रहेगी।
पार्टी महसूस करती है कि चुनावी मुकाबले से बचा जाना चाहिए क्योंकि इससे शर्मिन्दगी ही हासिल होगी। न तो पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने चुनाव लडने की सहमति दी है और न ही राजग के पास संख्या बल है।
नरेश गुजराल सहित शिरोमणि अकाली दल के नेताओं से आज मुलाकात करने वाले जद यू प्रमुख शरद यादव ने कहा कि राजग की कल की बैठक के बाद इस मामले में सामूहिक फैसला किया जाएगा। गुजराल ने कलाम का नाम राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल करने के प्रयासों की आलोचना की। आप कलाम का नाम बार बार क्यों ले रहे हैं जबकि कलाम ने कभी नहीं कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे। यह पूछने पर कि क्या अकाली दल कलाम की उम्मीदवारी का समर्थन करेगा गुजराल ने कहा कि उनकी पार्टी इस तरह के सवाल का जवाब तभी देगी जब कलाम कहें कि वह चुनाव लड़ रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि अकाली दल चाहता है कि राजग प्रणव को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन करे और बदले में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाए । (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 16, 2012, 17:52