Last Updated: Monday, July 9, 2012, 18:17

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी की दावेदारी के खिलाफ बीजेपी चुनाव आयोग पहुंच गई है। बीजेपी ने चुनाव आयोग में यह दावा किया है कि प्रणब मुखर्जी ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान से जो इस्तीफा दिया था वह इस्तीफा फर्जी है। बीजेपी ने दावा किया कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने यह पाया कि एक प्रणब मुखर्जी के दो हस्ताक्षर मेल नहीं खा रहे थे।
बीजेपी ने दावा किया है कि प्रणब मुखर्जी ने पद छोड़ा ही नहीं जो सीधा-सीधा एक साथ लाभ के दो पद पर रहने का मामला बनता है।
कांग्रेस पार्टी और मुखर्जी ने बीजेपी के इस दावे को खारिज कर दिया है। प्रणब ने कहा कि यह कैसे मुमकिन है कि मैं अपना जाली दस्तखत खुद कर सकता हूं। कोई भी व्यक्ति अपने ही हस्ताक्षर को भला जाली कैसे कर सकता है।
प्रणब की ओर से काग्रेस ने सफाई पेश करते हुए कहा था कि उन्होंने 24 जून को नामाकन दाखिल करने से पहले ही 20 जून को भारतीय साख्यिकी संस्थान के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। भारतीय साख्यिकी संस्थान ने भी स्पष्टीकरण देते हुए कहा प्रणब ने 20 जून को इस्तीफा दे दिया था।
कुछ दिनों पहले निर्वाचन आयोग प्रणब मुखर्जी का नामांकन मंजूर करते हुए संगमा की याचिका को खारिज कर दिया था। संगमा ने राज्य सभा में दायर याचिका में आरोप लगाया था प्रणब लाभ के पद पर हैं, इसलिए राष्ट्रपति पद के लिए उनका नॉमिनेशन रद कर दिया जाना चाहिए।
First Published: Monday, July 9, 2012, 18:17