प्रणब मुखर्जी के बाद सरकार में नंबर दो कौन?

प्रणब मुखर्जी के बाद सरकार में नंबर दो कौन?

प्रणब मुखर्जी के बाद सरकार में नंबर दो कौन?नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिपरिषद से प्रणव मुखर्जी के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद दूसरे स्थान पर शरद पवार का नाम होने से गुरुवार को इस तरह की अटकलें शुरू हो गयीं कि क्या पवार सरकार में दूसरे नंबर पर हैं।

सूची में राकांपा नेता तथा कृषि मंत्री पवार का नाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ए के एंटनी, पी चिदंबरम और एस एम कृष्णा से भी उपर देखा गया। उक्त सभी कांग्रेसी नेता सुरक्षा पर कैबिनेट समिति के सदस्य हैं।

अटकलें हैं कि क्या पवार सरकार में दूसरे नंबर पर हैं जिनका नाम अब तक संप्रग सरकार के दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले प्रणव मुखर्जी की जगह आया है। मुखर्जी हमेशा सरकार में नंबर दो माने गये और प्रधानमंत्री के आधिकारिक विदेश दौरों के समय वह दिल्ली में ही रहते थे।

इस बारे में जब प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों से बात की गयी तो उन्होंने इस धारणा को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि यह महज वेबसाइट संभालने वाले लोगों की ओर से सामान्य तौर पर किया गया है। इसमें किसी तरह का राजनीतिक दृष्टिकोण नहीं है।

हालांकि शाम तक वेबसाइट से कैबिनेट मंत्रियों की पूरी सूची नदारद दिखी और केवल राज्य मंत्रियों तथा राज्य मंत्रियों की सूची वहां देखने को मिली। कांग्रेस ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि मुखर्जी के सरकार से हटने के बाद कांग्रेस को लोकसभा में सदन के नेता का नाम भी तय करना है, जिस पर पहले खुद पूर्व वित्त मंत्री मुखर्जी काबिज थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 5, 2012, 23:52

comments powered by Disqus