Last Updated: Sunday, July 22, 2012, 22:46
नई दिल्ली : प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने पर आज देशभर से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा और अनेक केंद्रीय मंत्रियों, कांग्रेस नेताओं तथा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव राहुल गांधी के अलावा प्रणब मुखर्जी के आवास पर पहुंचकर उन्हें रक्षा मंत्री ए के एंटनी, गृह मंत्री पी चिदंबरम, उर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे, अक्षय उर्जा मंत्री फारुक अब्दुल्ला आदि ने भी बधाई दी।
शुभकामना संदेश देने वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों में ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल), अखिलेश यादव (उत्तर प्रदेश), अशोक गहलोत (राजस्थान) और उमर अब्दुल्ला (जम्मू कश्मीर) आदि रहे।
प्रणब से मिलकर उन्हें शुभकामना देने वालों में वित्त मंत्रालय में उनके साथ रहे वित्त राज्यमंत्री नमो नारायण मीणा और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी भी शामिल रहे।
इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन, कांग्रेस सांसद जगदंबिका पाल, पूर्व कंेद्रीय मंत्री बूटा सिंह आदि ने भी प्रणब से भेंट की।
फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि प्रणब दा 25 तारीख को देश के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और देश को आगे ले जाने का काम करेंगे।
सरकार के संकटमोचक माने जाने वाले प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने पर सरकार में उनकी कमी खलने के सवाल पर अब्दुल्ला ने कहा, मुल्क के सामने बहुत सी चुनौतिया हैं जिनमें उनकी (मुखर्जी की) बहुत जरूरत है। हम मंत्रिमंडल में उनकी कमी जरूर महसूस करेंगे लेकिन हमें मुल्क के लिए अच्छा सदर मिला है, जो मुल्क की दिशा को तय करेगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 22, 2012, 22:46