Last Updated: Wednesday, November 9, 2011, 04:27
ज़ी न्यूज ब्यूरो कोलकाता : केंद्र सरकार से 20,000 करोड़ रुपए के अनुदान राज्य को दिए जाने की मांग पर ममता की वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से बात नहीं बनी। इसी गुस्से में ममता बनर्जी ने कहा दिया कि ‘ब्लैकमेल’ की राजनीति में उनका भरोसा नहीं है। वह विकास की राजनीति में विश्वास रखती हैं।
राज्य की वित्तीय स्थिति पर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ हुई बैठक के नतीजे को लेकर संप्रग सरकार की एक महत्वपूर्ण घटक दल तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता ने निराशा जताई।
राजभवन में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के साथ करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद ममता बनर्जी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ‘बैठक से कुछ भी ठोस नतीजा नहीं निकला। इस प्रकार की बैठक पहले भी हो चुकी है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं राज्य सरकार की केंद्रीय सहायता के अनुरोध को लेकर संप्रग-2 सरकार की हल्की प्रतिक्रिया से पूरी तरह निराश हूं।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ब्लैकमेल’ की राजनीति में उनका भरोसा नहीं है बल्कि वह विकास की राजनीति में विश्वास रखती हैं।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजभवन में ममता और प्रणब के बीच भारी भरकम आर्थिक पैकेज को लेकर तीखी बहस हुई। प्रणब ने बड़ा आर्थिक पैकेज देने से साफ मना कर दिया। इसके बाद प्रणब सीधे दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर ममता के साथ हुई बैठक की जानकारी दी।
First Published: Wednesday, November 9, 2011, 17:00