Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 20:49
नई दिल्ली : आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और ऊर्जा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। गिलार्ड इस समय भारत के दौरे पर हैं। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।
यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि चर्चा में व्यापार व निवेश, ऊर्जा, भारत के आर्थिक विकास के लिए संसाधनों की आपूर्ति, शिक्षा, और लोगों के बीच आपसी सम्पर्क से सम्बंधित मुद्दों को शामिल किया गया। गिलार्ड बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ भी प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगी।
भारत और आस्ट्रेलिया असैन्य परमाणु वार्ता शुरू करने की घोषणा करने वाले हैं। गिलार्ड के अनुसार इस बातचीत के पूरा होने में एक-दो साल लग सकते हैं। गिलार्ड और मुखर्जी ने जी-20 जैसे बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग करने पर भी चर्चा की। जी-20 शिखर सम्मेलन 2014 में आस्ट्रेलिया में आयोजित होगा।
मुखर्जी ने भारत में ओजेड महोत्सव शुरू करने के लिए गिलार्ड को बधाई दी और इसे एक अच्छी पहल बताया। चार महीने चलने वाले इस महोत्सव में आस्ट्रेलियाई संस्कृति का दर्शन होगा। इसका उद्घाटन गिलार्ड ने मंगलवार रात किया। बयान में कहा गया है कि उन्होंने (राष्ट्रपति) कहा कि भारत आस्ट्रेलिया के साथ अपनी रणनीति साझेदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 20:49