Last Updated: Monday, November 7, 2011, 11:35

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बब्बर खालसा, अल कायदा, लश्कर, जैश सहित 35 से अधिक आतंकवादी संगठनों को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में डाला है। एनआईए की सूची में बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान कमांडो फोर्स, इंटरनेशनल सिक्ख यूथ फेडरेशन के नाम शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक पंजाब में आतंकवाद के दौरान ये आतंकवादी संगठन काफी सक्रिय थे और अब भी दुनिया में विभिन्न जगहों पर इनके सदस्य मौजूद हैं। हाल ही में खुफिया एजेंसियों ने पंजाब को आगाह किया था कि बब्बर खालसा अपनी गतिविधियां तेज कर सकता है।
सूची में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तय्यबा, जैश ए मुहम्मद, हरकत उल मुजाहिदीन, हरकत उल अंसार, हरकत उल जेहाद ए इस्लामी, हिजबुल मुजाहिदीन, अल उमर मुजाहिदीन, जम्मू-कश्मीर इस्लामिक फ्रंट, स्टूडेंटस इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी), दीनदार अंजुमन, अल बदर, जमात उल मुजाहिदीन, अल कायदा, दुख्तरन ए मिल्लत और इंडियन मुजाहिदीन के नाम भी शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए बम विस्फोट के पीछे हिजबुल मुजाहिदीन का हाथ माना जा रहा है और इस सिलसिले में एनआईए ने गिरफ्तारियां भी की हैं।
उन्होंने कहा कि लश्कर, जैश और हिज्ब आतंकवादियों ने भारत में बडे पैमाने पर तबाही की है। न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि वाणिज्यिक राजधानी मुंबई, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में आतंकवादी वारदात के पीछे इन संगठनों का हाथ है। इन संगठनों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पूरा समर्थन हासिल है और सीमा पार बैठे संगठनों के आका भारत में सक्रिय आतंकवादियों को समय समय पर सलाह देते रहते हैं।
एनआईए की सूची में पूर्वोत्तर के कई आतंकी संगठन भी शामिल हैं। इनमें यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा), नेशनल डेमोकेट्रिक फंट्र आफ बोडोलैंड (एनडीएफबी), पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए), यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ), पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपक, कांगलीपक कम्युनिस्ट पार्टी, मणिपुर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट, ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स, नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा आदि शामिल हैं।
एजेंसी ने प्रतिबंधित आतंकी संगठनों में लिटटे, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (एमएल), पीपुल्स वार, एमसीसी, तमिलनाडु लिबरेशन आर्मी, तमिल नेशनल रिट्रीवल ट्रूप्स, अखिल भारत नेपाली एकता समाज, भाकपा-माओवादी को भी शुमार किया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 7, 2011, 17:05