Last Updated: Friday, August 9, 2013, 20:32
अमृतसर : जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना द्वारा पांच भारतीय जवानों की हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को अमृतसर के समीप दिल्ली-लाहौर बस को थोड़ी देर के लिए रोक दिया। पंजाब युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने सदा-ए-सरहद मित्रता बस को अमृतसर-अटारी रोड पर रोका।
दिल्ली से हरियाणा एवं पंजाब होकर अटारी तक की यात्रा करने वाली इस बस के साथ सुरक्षा दस्ता भी रहता है। पुलिस ने पहुंचकर कुछ ही मिनटों में बस को फिर से रवाना करा दिया। चंडीगढ़ से 130 किलोमीटर दूर फगवाड़ा कस्बे में प्रदर्शन के कारण बस का मार्ग पिछले दो दिनों से बदल दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 9, 2013, 20:32