प्रधानमंत्री आज दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे - Zee News हिंदी

प्रधानमंत्री आज दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे





नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को प्रीटोरिया रवाना होंगे। वह 18 अक्टूबर को भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (इब्सा) शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक वैश्विक अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और संयुक्त राष्ट्र सुधार पर केंद्रित होगी।

 

प्रधानमंत्री के साथ जाने वाले शिष्टमंडल में विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा, वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, और प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पुलक चटर्जी शामिल होंगे।

 

इब्सा मंच का गठन जून 2003 में उस समय किया गया था, जब तीनों देशों के विदेश मंत्री ब्रासीलिया में मिले थे। तीनों देशों ने आर्थिक, रक्षा और सामाजिक मामलों में आपसी हित के मुद्दों पर नियमित संवाद और परामर्श के लिए एक मंच गठित करने पर सहमति जताई थी। 2006 में इस मंच को शिखर बैठक स्तर पर ले जाया गया। तब से लेकर अबतक चार शिखर बैठकें हो चुकी हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 17, 2011, 00:40

comments powered by Disqus