प्रधानमंत्री की टिप्पणी ‘दिवास्वप्न’: बीजेपी

प्रधानमंत्री की टिप्पणी ‘दिवास्वप्न’: बीजेपी

प्रधानमंत्री की टिप्पणी ‘दिवास्वप्न’: बीजेपी नई दिल्ली : भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से तीसरे कार्यकाल के बारे में की गई टिप्पणी को ‘दिवास्वप्न’ करार देते हुए कहा है कि देश का जनमानस कांग्रेस के खिलाफ है और उसके सत्ता में वापसी के कोई आसार नहीं हैं।

पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि हर किसी को दिन में सपने देखने का अधिकार है। परंतु जनता ने कांग्रेस अथवा संप्रग की वापसी की संभावना को खारिज कर दिया है क्योंकि लोग महंगाई से त्रस्त हैं। लोग भ्रष्टाचार के कारण ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और किसान एवं कामकाजी तबका भी शोषित महसूस कर रहा है। कांग्रेस की वापसी का कोई सवाल नहीं है।’’ देश के अगले प्रधानमंत्री को लेकर चल रही बहस में नया मोड़ देते हुए आज प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अपने को न खारिज कर रहे हैं और न ही इस दौड़ में मान रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि वह प्रधानमंत्री पद का तीसरा कार्यकाल स्वीकार करेंगे, पहले तो सिंह ने इसे ‘काल्पनिक’ सवाल बताते हुए कहा कि हमें अभी वर्तमान कार्यकाल पूरा करना बाकी है। इस पर उनसे प्रश्न किया गया कि क्या वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ से खुद को बाहर मान रहे हैं, सिंह ने हुए कहा कि मैं न तो दौड़ में शामिल होने और न ही बाहर होने से इंकार कर रहा हूं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 00:15

comments powered by Disqus