प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर एकजुट है एनडीए : शरद यादव

प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर एकजुट है एनडीए : शरद यादव

प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर एकजुट है एनडीए : शरद यादवनई दिल्ली : जदयू प्रमुख शरद यादव ने आज कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे, कोयला ब्लाक आवंटन रदद करने और उनकी नीलामी करने की मांगों पर राजग एकजुट है।

यादव राजग संयोजक भी हैं। उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में राजग की आज बैठक हुई और सभी घटक दल इसमें शामिल हुए। राजग एकजुट है और हमेशा एकजुट रहेगा।

उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग दोहरायी। ‘‘ हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि नैतिक जिम्मेदारी लें। कोयला ब्लाक रेल टिकट की तरह आसानी से उपलब्ध हैं। ’’ केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर दो कोयला ब्लाक आवंटन में उनके निजी हस्तक्षेप की मांग करने संबंधी विवाद पर यादव ने कहा कि मंजूरी अगले ही दिन दे दी गयी थी।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उक्त तीन मुद्दों का हल निकले और तब संसद चले। एक निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद की उपस्थिति में यादव ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती, संसद नहीं चलने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम लोग प्रधानमंत्री के ईरान से लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

संसद चलने देनी चाहिए, उनकी इस कथित टिप्पणी के बारे में पूछने पर यादव ने कहा, ‘मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। ’ कोयला ब्लाक आवंटन मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराने की सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की मांग पर शरद यादव ने टिप्पणी से इंकार कर दिया। अपनी मांग को लेकर सपा सदस्य कल संसद परिसर में धरना देंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 30, 2012, 17:31

comments powered by Disqus