Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 11:59
नई दिल्ली : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शिष्टमंडल में रक्षा मंत्री ए के एंटनी शामिल नहीं होंगे जिसमें रक्षा सौदों पर बातचीत की संभावना है।
मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री इस शिष्टमंडल का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि शिष्टमंडल में एंटनी के शामिल नहीं होने की कोई वजह नहीं बताई गयी।
संभावना है कि वार्ता के दौरान ब्रिटिश पक्ष भारतीय वायुसेना के लिहाज से बहुभूमिका वाले 126 लड़ाकू विमानों की देश की जरूरत के संबंध में यूरोफाइटर लड़ाकू विमानों के विषय को उठा सकता है। एंग्लो-इतालवी कंपनी अगस्टा वेस्टलैंड से जुड़े विवादास्पद हेलीकॉप्टर सौदे पर भी चर्चा हो सकती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 11:59