प्रधानमंत्री पद के लिए शत्रुघ्न की पसंद हैं `गॉडफादर` आडवाणी

प्रधानमंत्री पद के लिए शत्रुघ्न की पसंद हैं `गॉडफादर` आडवाणी

प्रधानमंत्री पद के लिए शत्रुघ्न की पसंद हैं `गॉडफादर` आडवाणी ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के एक बयान ने उनकी पार्टी में सियासी खलबली मचा दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बजाय शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी कहीं अधिक पसंद है। सिन्हा ने यह भी कहा कि पार्टी में जिस तरह से वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है उससे वह बहुत ज्यादा आहत है।

बीजेपी नेता ने कहा है कि गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी उनके मित्र हैं, लोकप्रिय नेता हैं और उन्हें पसंद भी हैं, लेकिन जहां तक प्रधानमंत्री पद की बात है तो उसमें लालकृष्ण आडवाणी सबसे कद्दावर, अनुभवी, नेता हैं जो इस पद के लिए मेरी पहली पसंद है।

उन्होंने आडवाणी के बारे में कहा कि वह एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने पार्टी को खड़ा किया है और वह सबको साथ लेकर चलने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार आडवाणी के सहयोग और आर्शीवाद से ही होना चाहिए।

गौर हो कि आडवाणी शत्रुघन सिन्हा के गॉडफादर माने जाते रहे हैं। इससे पहले भी शत्रुघ्न सिन्हा ने आडवाणी के समर्थन में बोलकर मोदी समर्थकों की नाराजगी मोली है।

First Published: Tuesday, July 23, 2013, 15:34

comments powered by Disqus