प्रधानमंत्री पद से जुड़े सवाल टाल गए मोदी

प्रधानमंत्री पद से जुड़े सवाल टाल गए मोदी

प्रधानमंत्री पद से जुड़े सवाल टाल गए मोदीकोलकाता : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षा से जुड़े सवालों को टालते हुए आज कहा कि वह ‘अराजनीतिक व्यक्ति’ हैं।

एक कार्यक्रम के दौरान जब गुजरात के मुख्यमंत्री से शीर्ष राजनीतिक पद के लिए राजनीतिकों की इच्छा और इस संबंध में उनके रवैये के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था, ‘मैं राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं।’ यहां मर्चेन्ट चैम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजिति कार्यक्रम में मौजूद उद्योगपतियों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मोदी ने कहा ‘एक राजनीतिक की (प्रधानमंत्री बनने की) महत्वाकांक्षा हो सकती है लेकिन मैं राजनीतिक नहीं हूं। मैं अराजनीतिक व्यक्ति हूं।’

नरेंद्र मोदी के देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमकर लोगों को संबोधित करने से यह चर्चा तेज हो गई है कि अगले लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 9, 2013, 14:03

comments powered by Disqus