प्रधानमंत्री बनने की लालसा नहीं: आडवाणी

प्रधानमंत्री बनने की लालसा नहीं: आडवाणी

प्रधानमंत्री बनने की लालसा नहीं: आडवाणीनई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुरुवार को अपने 85वें जन्मदिन पर कहा कि यह बात पूरी तरह से गलत है कि वह अपनी पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनना चाहते है।

आडवाणी ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी और देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है, जो प्रधानमंत्री बनने से बहुत ज्यादा है।
वैसे आडवाणी को उनकी प्रधानमंत्री पद के लिए लालसा जाना जाता है और उन्होंने 2009 के आम चुनावों के दौरान लोगों से सम्पर्क के लिए देशव्यापी रथ यात्रा निकाली थी। उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचने वालों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी भी शामिल थे।

गौरतलब है कि गडकरी इन दिनों अपने पूर्ति ग्रुप में कथित वित्तीय अनियमितताओं के चलते निशाने पर हैं। मंगलवार को गडकरी के भविष्य पर फैसले के लिए भाजपा कोर समूह की बैठक हुई थी लेकिन आडवाणी इसमें शामिल नहीं हुए थे। पार्टी ने गडकरी नेतृत्व में भरोसा जताते हुए कहा कि उन्होंने कोई अवैध या गलत काम नहीं किया है। वैसे आडवाणी ने पिछले महीने अपने ब्लॉग पर गडकरी का समर्थन किया था। उन्होंने गडकरी के जांच के लिए तैयार होने पर उन्हें बधाई दी थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 13:40

comments powered by Disqus