Last Updated: Monday, October 17, 2011, 05:41
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका यानी इब्सा के पांचवें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सोमवार सुबह प्रीटोरिया रवाना हो गए।
इस शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, जलवायु परिवर्तन और संयुक्त राष्ट्र सुधारों जैसे मसलों पर चर्चा हो सकती है।
प्रधानमंत्री की अगुवाई वाले शिष्टमंडल में विदेश मंत्री एस.एम.कृष्णा, वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पुलक चटर्जी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को कहा कि वह प्रीटोरिया में 18 अक्टूबर को होने वाली भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (इब्सा) की शिखर बैठक के दौरान होने वाली बातचीत को लेकर आशान्वित हैं।
उन्होंने कहा कि ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के नेतृत्व के साथ वैश्विक सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, जलवायु परिवर्तन और संयुक्त राष्ट्र सुधार सहित कई मुद्दों पर वार्ता होगी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 17, 2011, 11:11