Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 08:51

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगी। ममता को बुधवार को प्रधानमंत्री से उनके 7, रेसकोर्स रोड स्थित सरकारी निवास पर शाम 6.30 बजे मिलना था लेकिन राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के मसले पर रणनीति के लिए वह समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव से बातचीत में इतनी मशगूल हुई कि प्रधनमंत्री से मिलने नहीं जा सकीं।
ज्ञात हो कि ममता ने मुलायम के साथ मिलकर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस की पहली पसंद केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और दूसरी पसंद उपराष्ट्रपति डा. हामिद अंसारी के नाम खारिज कर दिए हैं।
दोनों ने मुखर्जी और अंसारी की जगह पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का नाम बतौर उम्मीदवार प्रस्तावित किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 08:51