Last Updated: Saturday, February 4, 2012, 11:15
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल पर रिश्वत लेने संबंधी खबर देने वाली कनाडा की पत्रकार ने शुक्रवार को टि्वीट किया कि मंत्री के रिश्वत लेने के कोई सबूत नहीं हैं। ग्लोब एंड मेल की पत्रकार स्टेफिनी नोलेन ने अपनी टि्वट में स्पष्ट किया कि भारतीय मूल के कनाडियाई नागरिक नाजिर कारीगर द्वारा लगाए गए आरोपों पर ही उन्होंने पटेल के खिलाफ लिखा था।
उल्लेखनीय है कि कनाडा में कारीगर के खिलाफ पटेल को रिश्वत देने का एक मामला चल रहा है। इस मामले में मुंबई पुलिस के एक पूर्व प्रमुख का भी नाम है। नोलेन ने एक टि्वट में कहा, पटेल रिश्वत लेने के आरोपी नहीं हैं। आरोप में कहा गया कि वह रिश्वत देने जा रहा था। नोलेन ने दूसरी टि्वट में कहा, लोगों ने हमारी खबर को गलत तरीके से लिया। बात यह नहीं है कि आप पटेल के बारे में क्या सोचते हैं, इसका कोई साक्ष्य नहीं है कि उन्होंने रिश्वत ली।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 4, 2012, 21:46