Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 09:42
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली : राज्यसभा में पारित होने के बाद प्रमोशन में आरक्षण संबंधी विधेयक को आज लोकसभा में पेश किया जा सकता है। इस बिल को लेकर लोकसभा में हंगामे के आसार हैं। समाजवादी पार्टी पहले ही कह चुकी है कि वह इस बिल के खिलाफ अपनी आवाज उठाती रहेगी। वहीं सरकार के पास इसे मौजूदा रूप में पास कराने के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं।
इस बीच लखनऊ में 18 लाख सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। हड़ताल कर रहे कर्मचारी प्रमोशन में आरक्षण विधेयक का जोरदार विरोध कर रहे हैं। कर्मचारियों के मुताबिक अगर ये बिल लोकसभा में पास हो जाता है तो वे सुप्रीम कोर्ट में इस लड़ाई को ले जाएंगे। 117 वें संविधान संसोधन के तौर पर इस बिल के पास हो जाने के बाद सरकारी नौकरियों में एससी-एसटी वर्ग के लोगों को प्रमोशन में भी आरक्षण मिलने लगेगा।
गौरतलब है कि प्रमोशन में आरक्षण का बिल सोमवार को दो तिहाई से ज्यादा वोटों से राज्यसभा में पास हो चुका है। राज्यसभा में समाजवादी पार्टी को छोड़कर सभी पार्टियों ने बिल के पक्ष में वोट दिया था। लोकसभा में इस विधेयक के विरोध में वोटिंग करने का सपा ने ऐलान किया है।
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 09:42