Last Updated: Tuesday, January 8, 2013, 15:52
.jpg)
कोच्चि : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को प्रवासी भारतीयों को हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया और कहा कि वह भारत और अपने प्रवासी देश के बीच दोस्ती की कड़ी का काम करते हैं। 11वें प्रवासी भारतीय दिवस के अपने उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री ने यहां कहा कि सरकार में हम भारत के साथ उनके सम्बंधों को मजबूत करने के लिए तथा उनके हितों की रक्षा के लिए हर सम्भव मदद करेंगे। हम उनकी उपलब्धियों का सम्मान करेंगे, उन्हें यात्रा, कारोबार और शिक्षा में सुविधा देंगे तथा उनके लिए भारतीय जीवन का हिस्सा बनना, समुचित अधिकारों का उपयोग करना और देश के आर्थिक विकास में भूमिका निभाना आसान बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि चाहे वे सफल पेशेवर, कारोबारी और उद्यमी हों या दूसरी पीढ़ी के भारतीय हों और दोनों ही पहचान को बरकरार रखे हुए हों या फिर अपने परिवार के भविष्य के लिए कठिन मेहनत करने वाले मजदूर हों, वे हमेशा दुनिया के लिए भारत की विरासत और इसके विकास में झांकने की एक खिड़की हैं। मनमोहन सिंह ने कहा कि विपदा के समय प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।
प्रधानमंत्री ने गदर आंदोलन के सौ वर्ष पूरे होने की याद में एक विशेष डाक टिकट जारी किया। मॉरीशस के राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग आयोजन के मुख्य अतिथि थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 8, 2013, 15:52