Last Updated: Sunday, February 12, 2012, 12:54
हैदराबाद : लंदन में एक हमले में घायल हुए हैदराबाद के छात्र प्रवीण रेड्डी के पिता और एक अन्य परिजन को ब्रिटेन जाने का वीजा मिल गया है।
प्रवीण के भाई जयशंकर रेड्डी ने बताया कि पिता सुधाकर रेड्डी और उनके एक अन्य रिश्तेदार को चेन्नई में लंदन जाने का वीजा दिया गया। वे दोनों आज रात ब्रिटेन रवाना होंगे।
जयशंकर ने कहा कि प्रवीण की हालत गंभीर बनी हुई है, हालांकि कल के मुकाबले बेहतर जरूर है। उन्होंने कहा कि परिवार को सूचना दी गई है कि प्रवीण की फिर से सर्जरी करनी पड़ेगी।
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने पीड़ित छात्र के पिता से कल बात की थी और वीजा को लेकर पूरी मदद का भरोसा दिलाया था।
इस संदर्भ में कृष्णा ने लंदन में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त राजेश प्रसाद से भी बात की थी और उनसे परिवार की हर संभव मदद करने को कहा था।
लंदन में शुक्रवार को प्रवीण पर चाकू से हमला किया था। वह एमबीए की पढ़ाई कर रहा है और स्वदेश लौटने की योजना बना रहा था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 12, 2012, 18:24