Last Updated: Sunday, August 4, 2013, 15:51
नई दिल्ली : केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा (प्राथमिक..प्रीलिमिनेरी) परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को सलाह दी है कि जब तक चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक वे अपने परिणामों का ब्यौरा जानने के लिए आरटीआई आवेदन दाखिल न करें।
यूपीएससी के आदेश का असर उन करीब 16,000 प्रतिभागियों पर पड़ेगा जिन्होंने इस साल सिविल सेवा (प्रीलिमिनेरी) परीक्षा उत्तीर्ण की है और जिसके परिणाम शनिवार रात उपलब्ध कराए गए हैं।
प्रेस को जारी एक बयान में आयोग ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को तब तक अपने परिणामों का ब्यौरा जानने के लिए आरटीआई आवेदन दाखिल न करने की सलाह दी है जब तक चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती।
बयान के अनुसार ‘प्रतिभागियों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा (प्रीलिमिनेरी) परीक्षा 2013 के अंक, कट ऑफ अंक और उत्तर इन परीक्षाओं की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद यानी अंतिम परिणामों की घोषणा के बाद ही उन्हें मुहैया कराए जाएंगे।’
इसमें कहा गया है कि आरटीआई कानून 2005 के तहत या अन्य के तहत इस संदर्भ में भेजे गए आवेदनों का जवाब नहीं दिया जाएगा।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा के लिए अधिकारियों के चयन की खातिर यूपीएससी इस प्रतिष्ठित परीक्षा का आयोजन करता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 4, 2013, 15:51