Last Updated: Monday, March 4, 2013, 20:26

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के एक निजी अस्पताल में सोमवार को प्रियंका गांधी के गॉल ब्लैडर यानी पित्ताशय की एक मामूली सर्जरी हुई।
सूत्रों ने बताया कि 41 साल की प्रियंका की गंगाराम अस्पताल में गॉल ब्लैडर की एक सर्जरी हुई। यह ऑपरेशन मिनिमल एक्सेस विभाग के डाक्टर प्रवीण भाटिया के नेतृत्व में डाक्टरों के एक दल ने किया।
डाक्टर डी एस राणा ने कहा,‘सामान्य जांच के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा के गॉल ब्लैडर में पथरी पायी गई और वैकल्पिक गॉल ब्लैडर सर्जरी आज सुबह सफलतापूर्वक की गई। उनकी हालत स्थिर है।’ प्रियंका को देखने उनकी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी अस्पताल गए।
संवाददाताओं से बातचीत में राहुल ने कहा, प्रियंका बिल्कुल ठीक है।’ उन्होंने इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 20:26