Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 05:48
नई दिल्ली : प्रीति मोहंती ने रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वह भारतीय रक्षा लेख सेवा के 1977 बैच की अधिकारी हैं। पहली अप्रैल 2012 को सीजीडीए के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से पहले प्रीति रक्षा लेखा विभाग के साथ ही विभाग के बाहर भी विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुकी हैं, जिसमें प्रधान समन्वित वित्तीय सलाहकार (सेना), पेंशन कार्यालय में रक्षा लेख नियंत्रक आदि प्रमुख हैं।
उन्होंने नेशनल डिफेंस कालेज, नई दिल्ली में भी पढ़ाई की है। प्रीति को बजट तैयार करने, वित्तीय प्रबंधन और प्रशासिनक निगरानी के क्षेत्र में काफी अनुभव है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 11:18