Last Updated: Friday, September 27, 2013, 16:35
नई दिल्ली : सीबीआई ने गुजरात के कथित फर्जी मुठभेड़ मामले से जुड़े एक वीडियो टेप के संबंध में भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रकाश जावड़ेकर और भुपेन्द्र यादव से पूछताछ की। इस टेप में कथित तौर पर इन्हें नरेन्द्र मोदी के करीबी अमित शाह के खिलाफ मामले को कमजोर बनाने के लिए पीड़ित की मां को प्रभावित करने के बारे में चर्चा करते दिखाया गया है। सीबीआई सू़त्रों ने कहा कि सिंह से शुक्रवार सुबह पूछताछ की गयी है जबकि जावड़ेकर एजेंसी के मुख्यालय में पौने दो बजे पहुंचे।
जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि मैं कानूनी प्रक्रिया में विश्वास करता हूं। सीबीआई ने मुझे बुलाया था, इसलिए मैं उपस्थित हुआ हूं। सीबीआई ने पार्टी महासचिव रामलाल को भी बुलाया था और उन्हें भी तुलसीराम प्रजापति कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में स्टिंग आपरेशन में दिखाया गया था जो एक स्वतंत्र पत्रकार ने किया था।
स्टिंग आपरेशन में ऐसा दिखाया गया है कि वे चर्चा कर रहे हैं कि प्रजापति की मां को किस तरह से वकालतनामा बदलने के लिए तैयार किया जा सकता है। भाजपा का हालांकि कहना है कि स्टिंग आपरेशन में तीनों नेताओं के खिलाफ कुछ भी नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 27, 2013, 16:35