फलक की हालत नाजुक, संक्रमण नियंत्रित - Zee News हिंदी

फलक की हालत नाजुक, संक्रमण नियंत्रित


नई दिल्ली : बेहद गंभीर हालत में करीब 22 दिन पहले एम्स में भर्ती करायी गई दो वर्षीय फलक की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है। एम्स के न्यूरोसर्जन डॉक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा, उसकी स्थिति में न तो सुधार हुआ है और ना ही अधिक खराब हुई है। लगता है जैसे दवाएं अपना काम बेहतर तरीके से कर रही हैं क्योंकि पिछले दो दिन के रक्त की जांच से पता चला है कि उसमें कोई संक्रमण नहीं आया है। अभी भी उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है।

 

फलक को 22 दिन पहले एम्स के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया था। उस वक्त उसके सिर में कई घाव थे, दोनों हाथ टूटे हुए थे, उसके पूरे शरीर पर दांत काटने के निशान थे और उसके गालों को गर्म छड़ों से जलाया गया था।
अस्पताल में भर्ती होने के तुरंत बाद उसके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। उसके बाद दो अन्य ऑपरेशन भी किए गए हैं।

 

डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि फॉरेंसिक विभाग ने उसके अभिभावकों का पता लगाने के लिए डीएनए जांच की है। विशेषज्ञों ने पुष्टि की है कि उसके शरीर पर दांत काटने के निशान मनुष्य के हैं।

 

उन्होंने कहा, उसके रक्त में संक्रमण के स्तर का बारीकी निरीक्षण किया जा रहा है। जब हमें लगने लगेगा कि इलाज उसके शरीर को साकारात्मक तरीके से प्रभावित कर रहा है, हम बाकी के ऑपरेशन भी कर सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 9, 2012, 10:19

comments powered by Disqus