Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 22:40
नई दिल्ली: सउदी अरब में हिरासत में लिए गए बेंगलूर एवं दिल्ली विस्फोटों के आरोपी फसीह मुहम्मद को अगले सप्ताह भारत प्रत्यर्पित किए जाने की संभावना है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बताया कि भारत फसीह के प्रत्यर्पण को लेकर सउदी अरब के साथ लगातार संपर्क में है और उम्मीद है कि जल्दी ही उसे भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।
पेशे से इंजीनियर 28 वर्षीय बिहार निवासी फसीह पर बेंगलूर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए विस्फोट तथा दिल्ली में जामा मस्जिद के पास गोलीबारी में आरोपी है। दिल्ली और कर्नाटक पुलिस को उसकी तलाश है।
दिल्ली और कर्नाटक पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने इंटरपोल से फसीह के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने को कहा था। इसके बाद सउदी अरब के अधिकारियों ने बताया कि कि उन्होंने फसीह को हिरासत में लिया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 22:40