Last Updated: Friday, July 26, 2013, 14:41

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राशिद मसूद और राज बब्बर के बाद अब केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि एक रुपये में भी भरपेट भोजन मिल सकता है। गरीबी पर जारी बहस के बीच अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा कि यदि कोई चाहे तो एक रुपये में भोजन कर सकता है। यह आम आदमी पर निर्भर करता है कि वे कितना खर्च कर सकते हैं।
इससे पहले कांग्रेस नेता राशिद मसूद ने गुरुवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी के जामा मस्जिद इलाके में कोई भी पांच रुपये में भोजन कर सकता है। राज बब्बर ने भी कहा था कि मुंबई में 12 रुपये में भरपेट भोजन मिलता है।
कांग्रेस नेताओं के इन बयानों की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी आलोचना की। पार्टी ने आरोप लगाया कि सरकार केवल गरीबी का आंकड़ा कम करने के लिए ऐसी बयानबाजियों को बढ़ावा दे रही है।
योजना आयोग ने मंगलवार को कहा था कि देश में गरीबी दर वर्ष 2011-12 में गिरकर 21.9 प्रतिशत हो गई, जो 2004-05 में 37.2 प्रतिशत थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 26, 2013, 10:25