Last Updated: Monday, May 27, 2013, 13:33
कानपुर : आईपीएल क्रिकेट में फिक्सिंग को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने यहां कहा कि सरकार की इस पूरे मामले पर नजर है। वैसे दो चार लोग यह गलत काम करते हैं, लेकिन पूरा खेल इससे बदनाम होता है जबकि क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है।
उनसे एक पत्रकार ने बीसीसीआई प्रमुख श्रीनिवासन के इस्तीफे की बाबत सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं किसी का व्यक्तिगत नाम नही लूंगा लेकिन जो लोग इसमें शामिल हैं चाहे वह कितने भी बड़े पद पर हो या कितनी ही बड़ी हस्ती हो वह या तो स्वयं अपने पद से इस्तीफा दे या उनकी फेडरेशन या बोर्ड उन्हें उनके पद से हटाएं। उन्होंने कहा कि सरकार इस पूरे मामले पर बहुत ही गंभीरता और बारीकी से नजर रख रही है।
कांग्रेस नेता अहमद कानपुर के आर्यनगर क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आए थे। सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से अलग से बातचीत करते हुए आईपीएल के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मामले पर सरकार की नजर है और खेल मंत्री खुद इसको देख रहे है तथा ऐसे मामलो पर एक कानून लाने की बात भी चल रही है। उन्होंने कहा कि अफसोस तब होता है कि कुछ लोग क्रिकेट जैसे खेल में गलत काम करते है जो कि पूरे देश का सबसे लोकप्रिय खेल है और बदनाम पूरा खेल होता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 27, 2013, 13:33