Last Updated: Friday, May 24, 2013, 13:54
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट को झकझोर देने वाले स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के बीच आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला और अरुण जेटली ने शुक्रवार को कानून मंत्री कपिल सिब्बल से मुलाकात करके यथाशीघ्र फिक्सिंग निरोधक कानून लाने की मांग की।
शुक्ला ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि बीसीसीआई उपाध्यक्ष और अनुशासन समिति के अध्यक्ष अरुण जेटली और मैने आज कानून मंत्री कपिल सिब्बल से बात की और उनसे मैच फिक्सिंग पर काबू पाने के लिये कड़ा कानून बनाने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि हम इस पहल का स्वागत करते हैं। कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। हम जल्दी से जल्दी एक कानून चाहते हैं क्योंकि कानून के अभाव में ये लोग फायदा उठा रहे हैं।
शुक्ला ने कहा कि हम जल्दी ही खेलमंत्री जितेंद्र सिंह से मिलेंगे क्योंकि वह भी कड़ा कानून चाहते हैं। हम उनसे अनुरोध करेंगे कि कानून बनाया जाए। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 13:54