Last Updated: Monday, August 13, 2012, 14:02

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: अनुराधा बाली उर्फ फिजा की मौत पर रहस्य अब तक बना हुआ है। पटियाला की एक लैब रिपोर्ट में बताया गया है कि फिजा के दिल के सैंपल बेहद ही गली हुई अवस्था में मिले थे। सूत्र के मुताबिक अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि फिजा का हार्ट कैसे फेल हुआ? अस्पताल ने इस पर दोबारा टेस्ट कराने की बात कही है।
यानी इस टेस्ट के दोबारा होने के बाद ही फिजा के मौत के रहस्य से पर्दा उठ सकेगा। अस्पताल अब केमिकल जांच के लिए मोहाली के पास स्थित सरकारी लैबोरेट्री में सैंपल भेजेगा।
गुरुवार मिली स्कोर्पियो की फर्स्ट विंडो पर एक फटा हुआ हाई कोर्ट पार्किंग का स्टीकर चिपका था। यह अभी भी साफ नहीं हो सका है कि आखिर किसने उस गाड़ी को जारोन रोड़ पर लावारिस हालत में छोड़ा।
अनुराधा बाली उर्फ फिजा (39) हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन की पत्नी रह चुकी हैं। बीती 6 अगस्त को फिजा का शव मोहाली स्थित उनके घर से मिला था। अभी तक उनके मौत के रहस्यों से पुलिस पर्दा नहीं हटा सकी है।
First Published: Monday, August 13, 2012, 14:02