फिर घिरे चिदंबरम, संसद स्थगित - Zee News हिंदी

फिर घिरे चिदंबरम, संसद स्थगित

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : गृह मंत्री पी. चिदंबरम को घेरने के लिए 2-जी घोटाले के बाद विपक्ष के हाथ एक और मुद्दा लगा है जो उनके पूर्व मुवक्किल के खिलाफ एफआईआर वापस लेने का कथित निर्देश देने से संबंधित है।

 

विपक्ष ने इस मुद्दे पर लोकसभा में जमकर हंगामा किया, जिससे सदन की बैठक दो बार के स्थगन के बाद अंतत: पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी।
2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले के बाद आज विपक्ष के हाथ एक मीडिया खबर लगी, जिसमें एक होटल व्यवसायी के खिलाफ दर्ज तीन एफआईआर वापस लेने का कथित निर्देश गृह मंत्रालय की ओर से दिए जाने का जिक्र था। बताया जाता है कि चिदंबरम बतौर वकील इस व्यवसायी के मामलों में कोर्ट में पेश हो चुके हैं।

 

लोकसभा में प्रश्नकाल के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा चिदम्बरम से जुड़ा मामला पहले रखे जाने की मांग करने लगे। पीठासीन सभापति ने कहा कि ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के बाद वह शून्यकाल में यह मामला उठा सकते हैं लेकिन सिन्हा अपनी बात पर अड़े रहे और इसी बीच अन्नाद्रमुक के सदस्य चिदम्बरम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आसन के सामने आ गए। कुछ ही देर बाद भाजपा के सदस्य भी आसन के समक्ष आकर चिदम्बरम को बर्खास्त किए जाने की मांग करने लगे।

 

उधर, राज्यसभा में भी चिदंबरम के इस्तीफे की मांग करते हुए विपक्ष ने हंगामा कर दिया जिससे बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद मध्याह्न 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे के कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका। सदन के दोबारा शुरू होने पर गृह मंत्री पी. चिदंबरम की बर्खास्तगी की मांग पर अड़े विपक्ष के भारी हंगामे के कारण बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। दोपहर दो बजे भी भाजपा और अन्नाद्रमुक के सदस्य चिदंबरम को बर्खास्त करने के नारे लगाते हुए आसन के समीप आ गए। हंगामा थमता न देख उपाध्यक्ष करिया मुंडा ने बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

 

राज्यसभा की बैठक शुरू होने पर जैसे ही सभापति हामिद अंसारी ने प्रश्नकाल का ऐलान किया, भाजपा के चंदन मित्रा ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने और उनकी पार्टी के अन्य सदस्यों ने एक अंग्रेजी दैनिक की प्रतियां दिखाईं जिसमें जालसाजी के आरोपी अपने एक पूर्व मुवक्किल की चिदंबरम द्वारा कथित मदद करने का आरोप लगाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 15, 2011, 15:47

comments powered by Disqus