Last Updated: Thursday, September 15, 2011, 04:59
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ने वाले है. माना जा रहा है कि गुरुवार को तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकती है. तेल कंपनियों की गुरुवार को इस मसले पर बैठक है जिसमें बढ़ोतरी का फैसला लिया जा सकता है.
माना जा रहा है कि इस बार दो से तीन रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर पड़ने से सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, बीपीसीएल, और एचपीसीएल को बाहर से कच्चा तेल मंगाने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है.
इन कंपनियों को पेट्रोल की मौजूदा कीमत पर 2 रुपए 61 पैसे प्रति लीटर का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
सरकारी कंपनियों का घाटा कम करने के लिए 15 सितंबर को पेट्रोल की कीमतों में इजाफा किया जा सकता है.
डीजल, घरेलू रसोई गैस और केरोसीन पर भी तेल कंपनियों को दैनिक 263 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. डीजल पर प्रति लीटर 6.05 रुपये, केरोसीन पर 23.25 रुपये और घरेलू एलपीजी पर 267 रुपये प्रति सिलेंडर का नुकसान कंपनियों को हो रहा है.
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनियों को करीब 65,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. कंपनियों की खरीद लागत ज्यादा है जबकि बिक्री मूल्य उससे कम है। इससे पूरे साल में उन्हें 1,21,571 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.
First Published: Thursday, September 15, 2011, 10:30