फिर रन-वे से फिसला विमान - Zee News हिंदी

फिर रन-वे से फिसला विमान

मुबंई. शुक्रवार की सुबह तुर्कीश एयरवेज का एक विमान मुबंई एयरपोर्ट पर फिसल गया. इस विमान में 97 यात्री समेत चालक दल सदस्य मौजूद थे. अभी तक दुर्घटना में किसी के घायल होने या विमान को कोई नुकसान होने की कोई सूचना नहीं मिली है.

 

एक अधिकारी ने बताया कि टर्किश एयरवेज का टीके-720 विमान इस्तांबुल से मुंबई आ रहा था. छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद यह फिसल गया और टैक्सियों के लिए बने रास्ते एन-08 पर कीचड़ में जाकर फंस गया.

 

शुक्रवार को सुबह 4.13 मिनट पर हवाईपट्टी पर उतरने के बाद यह घटना हुई. इससे कुछ उड़ान प्रभावित हुए हैं. फिलहाल विमान को हटाने का काम चल रहा है.

First Published: Friday, September 2, 2011, 16:36

comments powered by Disqus