Last Updated: Friday, January 6, 2012, 10:57
कोलकाता: डेनमार्क से 292 यात्रियों को लेकर थाईलैंड जा रहे एक बोईंग 767 हवाई जहाज को गुरुवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा और उसे करीब 24 घंटे तक हवाई अड्डे पर रहना पड़ा क्योंकि उसका ईंधन खत्म हो गया था और शौचालय में भी कुछ समस्या थी ।
शहर के हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि थामसन फ्लाई समूह द्वारा संचालित यह विमान बिल्लुंद से उड़ा था और पर्यटक स्थल फुकेत जा रहा था । अफगानिस्तान के उपर से उड़ान भरते हुए विमान के चालक दल ने महसूस किया कि शौचालय की टोटी और दरवाजे में कुछ समस्या है ।
विमान इसके बाद दिल्ली की तरफ रवाना हुआ लेकिन वातावरण में कुहरे की मोटी चादर बिछी होने के कारण उसे उतरने की अनुमति नहीं दी गई लेकिन विमान में तेजी से हो रही ईंधन की कमी को देखते हुए उसे अंतत: कोलकाता एटीसी से संपर्क करना पड़ा ।
सूत्रों ने बताया कि एटीसी ने पूरे आपातकालीन कदमों के साथ उसे सुबह करीब छह बजे एन एस सी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की अनुमति दे दी ।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 16:28