Last Updated: Saturday, September 1, 2012, 23:23

नई दिल्ली : भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि वह अपने आरोप को सरकार द्वारा खारिज किए जाने को लेकर आश्चर्यचकित नहीं हैं और दोहराया कि उनके फोन की ‘अवैध टैपिंग’ की जा रही है। सिन्हा ने कहा, ‘यह सर्वविदित है कि प्रणब मुखर्जी जब वित्त मंत्री थे तब उनका भी फोन टैप किया गया। क्या गृह सचिव ने उसके लिए भी अनुमति दी थी?’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘यह सरकार बिना उचित प्रक्रिया का पालन किए फोन टैप कर रही है।’ वह गृह सचिव के इंकार पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। गृह सचिव आर के सिंह ने आज सिन्हा के आरोपों से इंकार किया कि पूर्व वित्त मंत्री के फोन को टैप किया जा रहा है। सिंह ने कहा कि उन्होंने सिन्हा के फोन टैप के आदेश नहीं दिए। गृह सचिव को टैपिंग की अनुमति देने का अधिकार होता है।
सिन्हा ने कहा कि गृह सचिव को फोन टैपिंग की जानकारी तभी मिलेगी जब वह इसकी अनुमति देंगे। सिन्हा ने कहा, ‘सिंह के इंकार का कोई मतलब नहीं है। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ यह आरोप लगा रहा हूं। मैंने खुफिया ब्यूरो के एक सूत्र से चार महीने पहले इसके बारे में सुना।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ दिनों पहले एजेंसी के एक और सूत्र से इस बारे में जानकारी मिली। मुझे किसी पर आधारहीन आरोप लगाने की आदत नहीं है।’
सिन्हा ने आरोप लगाया कि उनके मोबाइल फोन और लैंडलाइन फोन को और उनकी पत्नी के फोन को टैप किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार कानूनी और गैरकानूनी तरीके से फोन टैपिंग कर रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह मामले की प्राथमिकी दर्ज कराएंगे या किसी और मंच पर इसे उठाएंगे, उन्होंने कहा, ‘मैं प्राथमिकी दर्ज नहीं कराऊंगा क्योंकि मैं अपने सूत्र का खुलासा नहीं कर सकता।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 1, 2012, 23:23