बंद का मकसद सरकार गिराना नहीं था: जदयू

बंद का मकसद सरकार गिराना नहीं था: जदयू


नई दिल्ली : जनता दल यूनाइटेड ने शुक्रवार को कहा कि खुदरा व्यापार के क्षेत्र में एफडीआई के खिलाफ कल की देशव्यापी हड़ताल का मकसद सरकार को गिराना नहीं बल्कि इसकी जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जनता को एकजुट करना था।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि क्या हमने कहा है कि हम सरकार को गिरा रहे हैं। हम सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जनता को गोलबंद करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि मनमोहन सिंह जैसा व्यक्ति दोबारा सत्ता में न आएं। उन्होंने कहा कि हम इस बात को लेकर चिंतित नहीं हैं कि सरकार रहती है या जाती है। सरकार को अपने आप गिरना है तो गिरे नहीं गिरना है तो नहीं गिरे । हम तो जनता को जगाएंगे। उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाने के विचार से भी असहमति जताई और कहा कि विशेष सत्र बुलाने का कोई मतलब नहीं है।

जदयू नेता ने तीसरे मोर्चे की संभावना को भी खारिज किया और कहा कि जब तक जनता दल मजबूत नहीं होगा थर्ड फ्रंट बन ही नहीं सकता। यादव इस सवाल को भी टाल गये कि राजग का विस्तार करने के लिए क्या जदयू ममता की पार्टी राजग गठबंधन में स्वागत करेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 15:51

comments powered by Disqus