Last Updated: Monday, April 30, 2012, 15:16
नई दिल्ली : अपहरण की लगातार हो रही घटनाओं का सामना कर रही सरकार ने सोमवार को कहा कि यदि विवादास्पद राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र (एनसीटीसी) बनता है तो बंधक संकट से बेहतर ढंग से निपटने में मदद मिलेगी। केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि उन्हें पक्का यकीन नहीं है कि एनसीटीसी बनेगा या नहीं लेकिन यदि बनता है तो प्रस्तावित आतंकवाद रोधी इकाई को क्षमता विकास करने और अपनी मानक कार्रवाई प्रक्रिया (एसओपी) बनाने और अनुभव हासिल करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि एनसीटीसी ऐसी स्थिति (बंधक संकट) से बेहतर ढंग से निपटने में मदद करेगा। चिदंबरम से सवाल किया गया था कि क्या एनसीटीसी एनसीटीसी सुकमा के जिला कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन के अपहरण और ओडिशा में हाल ही में नक्सलियों की अपहरण की दो वारदात से सरकार को निपटने में मददगार साबित होगा। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, तमिलनाडु की जे जयललिता, गुजरात के नरेन्द्र मोदी, बिहार के नीतीश कुमार और संप्रग की घटक तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनसीटीसी बनाने का विरोध किया है। इन सभी का कहना है कि एनसीटीसी से देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचेगा।
केंद्र ने एनसीटीसी पर चर्चा के लिए पांच मई को राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। गृह मंत्री ने कहा कि एनसीटीसी के लिए दो एसओपी के मसौदे राज्यों को दिये गये हैं और उनसे मुख्यमंत्रियों की कई आशंकाओं का समाधान होगा।
चिदंबरम ने कहा कि उनका मानना है कि मुख्यमंत्री जब एसओपी का मसौदा पढेंगे, तो उनके अधिकांश संशय दूर हो जाएंगे और पांच मई की बैठक में यदि एसओपी पर उनका कोई सुझाव है तो हम उन्हें सुनेंगे और अधिक से अधिक सुझावों को मसौदे में शामिल करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार इस बात को स्पष्ट करेगी कि आतंकवाद से लड़ना केंद्र और राज्य सरकारों की साझा जिम्मेदारी है। यह पूछने पर कि क्या केन्द्र सरकार माओवादियों से निपटने के लिए कोई बंधक नीति बनाने पर विचार कर रही है, चिदंबरम ने कहा कि सरकार को इस बारे में अवश्य सोचना चाहिए। मुझे लगता है कि गृह सचिव ने राज्यों के गृह सचिवों से कहा है कि एक बंधक नीति होनी चाहिए लेकिन इस मुद्दे पर तभी विचार हो सकता है, जब तक मौजूदा बंधक संकट (छत्तीसगढ में) का समाधान नहीं हो जाता।
उन्होंने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के लगातार संपर्क में हैं जबकि गृह सचिव आरके सिंह राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के संपर्क में हैं। केंद्र सरकार को हर घटनाक्रम की जानकारी है। मुझे यह जानकर खुशी है कि कलेक्टर सुरक्षित हैं और उन तक दवाइयां पहुंच गई हैं। चिदंबरम ने इस बात को खारिज किया कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ समन्वय नहीं कर रही है।उन्होंने कहा कि स्थिति को राज्य सरकारें संभालती हैं। हमने राज्यों से कह दिया है कि हम हरसंभव मदद की पेशकश के इच्छुक हैं। स्थिति से निपटना राज्य सरकार का जिम्मा है और यदि वे कोई मदद मांगते हैं तो हम तैयार हैं।
चिदंबरम ने कहा कि यदि कोई आतंकवादी हमला होता है तो केन्द्र सरकार अधिक सक्रिय नजर आती है क्योंकि वह बल भेजती है, जैसा उसने मुंबई में 2008 में हुए हमले के दौरान किया था। बंधक संकट में केन्द्र पर्दे के पीछे रहता है लेकिन यदि राज्य कोई मदद मांगता है तो हम करने को तैयार हैं। यह पूछने पर कि क्या छत्तीसगढ़ में नक्सल रोधी कार्रवाई मंद पडी है, गृह मंत्री ने कहा कि कम से कम ओडिशा और छत्तीसगढ़ में नक्सल रोधी कार्रवाई धीमी पडी है या उसे फिलहाल रोक दिया गया है। जब बंधक संकट जैसी स्थिति होती है तो कुछ कार्रवाइयां निश्चित तौर पर मंद पड़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों को जब भी कोई सूचना विशेष मिलती है लेकिन उसे राज्यों के साथ साझ किया जाता है। हम नक्सल प्रभावित जिलों के कलेक्टरों और अधिकारियों को कहते हैं कि वे अधिक सतर्क रहें।
बीएसएफ कानून में प्रस्तावित संशोधन के बारे में चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने उन मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर टिप्पणी मांगी है जिन्होंने पूर्व में जवाब नहीं दिया था। कुछ मुख्यमंत्रियों के जवाब आने लगे हैं। चूंकि बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) कानून बल की तैनाती केवल सीमावर्ती इलाकों तक सीमित करता है इसलिए संशोधन किया जा रहा है ताकि बल को गैर सीमावर्ती जिलों में भी तैनात किया जा सके। मुख्यमंत्रियों के जवाब आने के बाद विधेयक को राज्यसभा में फिर पेश किया जाएगा। बजट सत्र के पहले हिस्से में राज्यसभा में इस विधेयक को टाल दिया गया था क्योंकि विपक्ष और संप्रग के समर्थक दलों सपा एवं बसपा ने कुछ संघीय मुद्दे उठाए थे। उनका कहना था कि विधेयक को आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद लाया जाना चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 20:46