बंसल बोले- मामले से मेरा कुछ भी लेना-देना नहीं

बंसल बोले- मामले से मेरा कुछ भी लेना-देना नहीं

बंसल बोले- मामले से मेरा कुछ भी लेना-देना नहीं चंडीगढ़ : रिश्वत घोटाले में रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद पवन कुमार बंसल ने रविवार को कहा कि वह ‘निर्दोष’ हैं और मामले से कुछ भी बाहर नहीं निकलेगा।

अपने यहां स्थित निवास पर स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ बैठक में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैं मामले से नहीं जुड़ा हुआ हूं। मैं आपको (पार्टी कार्यकर्ताओं को) आश्वस्त करता हूं कि इस मामले से कुछ बाहर नहीं निकलेगा।’’ बंसल की टिप्पणी तब आई है जब सीबीआई उनसे पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। सीबीआई ने 10 करोड़ रुपये के घूसकांड में बंसल के भांजे विजय सिंगला, रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार और अन्य को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने बार-बार कहा है कि मैं निर्दोष हूं।’ रेलवे बोर्ड में सदस्य (इलेक्ट्रिकल) का मलाईदार पद पाने के बदले कुमार की तरफ से कथित तौर पर 90 लाख रुपये की रिश्वत स्वीकार करते हुए सिंगला को गिरफ्तार किए जाने के बाद पहली बार बंसल कल रात अपने गृह नगर पहुंचे। उन्होंने यहां पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि इस कदम को इस बात को दर्शाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है कि उन्हें अब भी पार्टी का समर्थन हासिल है। बंसल अब 2014 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अपनी राजनैतिक रणनीति तैयार करेंगे।

घूसकांड में सीबीआई जांच का स्वागत करते हुए बंसल ने कहा, ‘मेरा इस मामले से कुछ भी लेना देना नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा सीबीआई जांच में विश्वास है। मैं इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन मेरा इस मामले से कुछ भी लेना-देना नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 12, 2013, 17:32

comments powered by Disqus