Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 12:48

नई दिल्ली: कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितता की नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को सिरे से खारिज करते हुए सरकार ने भाजपा से सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने को कहा।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने संसद भवन परिसर में कहा कि भाजपा बिना किसी सुबूत के प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है। यह पहली बार नहीं है जब भाजपा प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांग रही है, संसद के हर सत्र में इस प्रकार की मांग करना उसका चलन हो गया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा इस विषय पर सदन में चर्चा क्यों नहीं करती है ? क्यों यह बात सामने नहीं आने देना चाहती कि जब उसकी सरकार (भाजपा नीत राजग) थी तब क्या नीति थी और क्या तरीके थे।
सोनी ने कहा, ‘भाजपा को प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग करने की बजाए सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए।’
गौरतलब है कि कैग की रिपोर्ट में कथित अनियमितता के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के कारण आज प्रश्नकाल नहीं चला। कैग की रिपोर्ट में कोयला ब्लाक आवंटन में बिना बोली लगाये, दिल्ली हवाई अड्डे के विकास और एक बिजली परियोजना के लिए कोयला देने जैसे मामलों में निजी कंपनियों को कथित रूप से 3.06 लाख करोड़ रूपये का फायदा पहुंचाने का अनुमान लगाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 12:48