बच्‍ची के साथ रेप की वारदात से बेहद आहत हुए पीएम

बच्‍ची के साथ रेप की वारदात से बेहद आहत हुए पीएम

बच्‍ची के साथ रेप की वारदात से बेहद आहत हुए पीएमज़ी मीडिया ब्‍यूरो/एजेंसी

नई दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में पांच साल की बच्‍ची से बलात्कार की घिनौनी वारदात सामने आई है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि पांच साल की बच्‍ची से रेप की वारदात बेहद शर्मनाक है। बच्‍ची से रेप की खबर ने बहुत आहत किया है। पीएम ने रेप मामले पर ट्वीटर पर दी प्रतिक्रिया में कहा कि इस मामले में पुलिस का रवैया बर्दाश्‍त के लायक नहीं है।

अमानवीय तरीके से दुष्कर्म करने की घटना से गहरे क्षुब्ध प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने समाज से दुष्कर्म जैसी बुराई को दूर करने का आह्वान किया। एक अधिकृत बयान में कहा गया है कि इस शर्मनाक घटना से प्रधानमंत्री बेहद क्षुब्ध हैं। पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ और अब वह जीवन के लिए संघर्ष कर रही है।

प्रधानमंत्री ने दिल्ली के उप राज्यपाल तेजेंदर खन्ना को पीड़िता को सभी चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराना सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

बयान के मुताबिक इस घटना का विरोध कर रही कुछ महिलाओं के साथ एक पुलिस अधिकारी ने जो रवैया अपनाया उसे पूरी तरह अशोभनीय करार देते हुए प्रधानमंत्री ने खन्ना से दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ा दंड सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

गौर हो कि पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में किराये पर रहने वाले एक युवक ने पांच साल की मासूम से लगातार दो दिनों तक रेप किया। पकड़े जाने के डर से आरोपी बच्ची को कमरे में बंद कर फरार हो गया। वह पांच दिनों तक उसी कमरे में बंद रही। पांच दिन बाद बच्ची की रोने की आवाज सुनकर उसे कमरे से उसे बाहर निकाला गया।

पीडि़त बच्‍ची को शुक्रवार शाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

First Published: Friday, April 19, 2013, 20:47

comments powered by Disqus