बजट में चुनौतियों से निपटना मुश्किल: शरद

बजट में चुनौतियों से निपटना मुश्किल: शरद

बजट में चुनौतियों से निपटना मुश्किल: शरदनई दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदम्बरम द्वारा आज लोकसभा में पेश वर्ष 2013-14 के आम बजट को यथास्थितिवादी बजट करार देते हुए जद यू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि यह बजट देश के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों से निपटने में विफल रहेगा।

आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शरद ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि जिस संकट से आज देश गुजर रहा है, इस बजट से उसमें और इजाफा होगा। इस बजट से देश आगे नहीं बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों और मध्यम वर्ग को परेशान करने वाला है और इससे सभी चुनौतियां ज्यों की त्यों बनी रहेंगी।

शरद ने कहा कि ऐसा लगता है कि वित्त मंत्री अपनी पार्टी और परिस्थितियों के बंधक बनकर रह गये हों। उन्होंने कहा कि इस बजट में महंगाई कम करने और किसानों के हितों पर ध्यान नहीं दिया गया है।

जद यू सांसद जयनारायण निषाद ने कहा कि यह बजट चुनावी बजट है जिसमें कुछ अच्छी बातें हैं लेकिन एक बड़े वर्ग के हितों को ध्यान में नहीं रखा गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 28, 2013, 14:53

comments powered by Disqus