बजट सत्र का आगाज आज, हंगामेदार होने की आशंका

बजट सत्र का आगाज आज, हंगामेदार होने की आशंका

बजट सत्र का आगाज आज, हंगामेदार होने की आशंकानई दिल्ली : संसद के आज से शुरू हो रहे बजट सत्र में विपक्ष के भ्रष्टाचार और मुद्रास्फीति जैसे मुद्दे जोर शोर से उठाने की घोषणा के बाद इसके हंगामी रहने की आशंका है । हालांकि सरकार ने विपक्ष से मान मुनव्वल के प्रयास में कहा कि सभी मुद्दो पर चर्चा और हेलीकाप्टर घोटाले की वह किसी भी तरह की जांच कराने को तैयार है ।

सरकार ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे की भगवा आतंक को लेकर की गयी टिप्पणी के कारण भाजपा से टकराव के आसार को टाल दिया। शिन्दे ने अपनी इस टिप्पणी पर देर रात खेद प्रकट करते हुए कहा कि उनका किसी को ठेस पहुंचाने या आतंक को किसी धर्म से जोडने का कोई इरादा नहीं था।

लोकसभा में विपक्ष की नेता भाजपा की सुषमा स्वराज ने संसद को सुचारू रूप से चलाने की पूर्व शर्त रखी थी कि शिन्दे अपनी टिप्पणी वापस लें और माफी मांगे । शिन्दे ने कथित रूप से कहा था कि भाजपा और आरएसएस के शिविरों में हिन्दू आतंकी प्रशिक्षण दिया जाता है ।

भाजपा ने शिंदे के बयान का स्वागत किया लेकिन साथ ही कहा कि यह कदम देर से उठाया गया है। भाजपा ने कहा कि वह इस मुद्दे को यही खत्म करती है और अब इसे संसद में नहीं उठायेगी।

आज राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू हो रहे इस सत्र में इस बार बहुत अधिक विधायी कार्य होना है । इसमें तीन अध्यादेशों को मंजूरी के अलावा 16 विधेयक पेश किए जाने हैं और 35 विधेयक पारित कराने हैं । इनमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक, आपराधिक कानून संशोधन विधेयक, प्रोन्नति में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को कोटा संबंधी विधेयक, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन रोकने संबंधी विधेयक शामिल हैं ।

सदन में 26 फरवरी को रेल बजट और 28 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा । रेल मंत्री पवन कुमार बंसल रेल बजट तो वित्त मंत्री पी चिदंबरम आम बजट पेश करेंगे । 27 फरवरी को आर्थिक समीक्षा सदन में रखी जाएगी । इसके अलावा झारखंड के बजट को भी मंजूरी दी जाएगी, जहां इस समय राष्ट्रपति शासन चल रहा है ।

कांग्रेस ने विपक्षी दलों और खासकर भाजपा से सदन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि अनेक महत्वपूर्ण विधेयक लंबित पड़े हैं । सरकार उन सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है जिनपर विपक्ष चर्चा चाहता है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 21, 2013, 08:36

comments powered by Disqus