Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 13:50

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा भगवा आतंकवाद पर दिए गए बयान के लिए संसद में उन्हें घेरा जाएगा तथा उन पर माफी मांगने का दबाव बनाया जाएगा। भाजपा अगस्टावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के मुद्दे को भी संसद में उठाएगी। यह जानकारी पार्टी के एक नेता ने दी है। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को भगवा आतंकवाद से जोड़ने के शिंदे के बयान पर उन्हें घेरने का फैसला लाल कृष्ण आडवाणी के आवास पर पार्टी नेताओं की हुई बैठक में किया गया।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले कहा कि हम मामले को संसद में उठाएंगे। शिंदे लोकसभा के नेता है, क्या उन्हें लगता है कि हम आतंकवादी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग बेहद जोरदार है, उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी।
भाजपा अगस्टावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के मामले को भी संसद में उठाएगी। संसद सत्र से पहले संयुक्त रणनीति तय करने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अन्य दलों की बैठक बुधवार को होने वाली है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 13:50