बजट सत्र: दूसरे दिन भी प्रश्नकाल हंगामे की भेंट

बजट सत्र: दूसरे दिन भी प्रश्नकाल हंगामे की भेंट

बजट सत्र: दूसरे दिन भी प्रश्नकाल हंगामे की भेंट नई दिल्ली : कोयला ब्लाक आवंटन मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन के इस्तीफे, पश्चिम बंगाल को अलग से कोष प्रदान करने, पृथक तेलंगाना राज्य के गठन, चीनी घुसपैठ एवं अन्य मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा में बजट सत्र के दूसरे चरण के आज दूसरे दिन भी प्रश्नकाल नहीं चल सका और कार्यवाही कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। आज सुबह कार्यवाही शुरू होने पर भाजपा सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आगए और कोयला ब्लाक आवंटन मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग करने लगे।

इसी के साथ तृणमूल सदस्य भी आसन के समीप आ गए और अपनी मांगों को उठाते हुए नारे लगाने लगे। तृणमूल सदस्य पश्चिम बंगाल को विशेष कोष आवंटित किये जाने की मांग कर रहे थे। तृणमूल के एक सदस्यों के हाथों तख्ती थी जिसपर लिखा था, ‘‘ पश्चिम बंगाल के लिए कोष दो।’’ कांग्रेस और तेदेपा के कुछ सदस्यों को तेलंगाना मुद्दे को उठाते देखा गया। तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेसी सदस्य अपने हाथों में तख्तियां लिये हुए थे जिसपर ‘‘ संप्रग सरकार तेलंगाना पर अपना वायदा पूरा करे, तेलंगाना विधेयक पेश करो आदि लिखा हुआ था।’’ इस बीच सपा सदस्य भी आसन के समीप आकर भारतीय क्षेत्र में चीनी सैनिकों के घुसपैठ का विषय उठाने लगे।

अध्यक्ष ने सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया और हंगामा थमता नहीं देख सदन की बैठक दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 12:16

comments powered by Disqus