Last Updated: Wednesday, September 7, 2011, 05:49

दिल्ली हाईकोर्ट के एक वकील ने इस धमाके में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने का दावा किया है.
उन्होंने कहा कि जब ब्लास्ट हुआ तब कई लोगों के चिथड़े उड़ गए. उनके मुताबिक लोगों के हाथ और पैर कट गए थे और लोग बुरी तरह जख्मी हुए. वकील ने दावा किया कि उन्होंने एक क्लाइंट के फॉर्म को भरवाने के बाद उन्हें कतार में खड़ा होने को कहा और ठीक सुबह सवा दस बजे अचानक ब्लास्ट हो गया.
हालांकि सरकारी सूत्रों के मुताबिक ब्लास्ट में सिर्फ 12 लोग मारे गए है. पुलिस हालांकि कई लोगों के मारे जाने की आशंका जता रही है. लेकिन पुष्टि सिर्फ 12 लोगों के ही मारे जाने की हुई है.
First Published: Wednesday, September 7, 2011, 15:59