Last Updated: Monday, June 10, 2013, 18:29

न्यूयॉर्क : जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया जाना वर्ष 2014 के आमचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत सुनिश्चित करते हुए एक नए युग का सूत्रपात करेगा।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव राष्ट्र के लिए प्रसन्नता भरा घटनाक्रम है और साथ ही भारत और विदेश के सभी तबकों ने इसका स्वागत किया है।
यहां ‘लांग आइलैंड’ पर एक समारोह से इतर स्वामी ने कहा, ‘मोदी अनुभवी नेता हैं और उन्होंने गुजरात में तीन चुनाव देखें हैं और सभी में जीत हासिल की है। भारतीय राजनीति में उनका रेकार्ड बेदाग है और वह एक बेहतर प्रशासक साबित हुए हैं।’
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से कांग्रेस खेमा सकते में है और उसके वरिष्ठ नेताओं की रातों की नींद उड़ गई है क्योंकि मोदी आगामी चुनाव में भाजपा के लिए भारी जीत सुनिश्चित कर सकते हैं।
राजग के भीतर चल रही अनबन के बारे में पूछने पर स्वामी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इकलौते नेता हैं जो इस वक्त मोदी का समर्थन नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यहां तक कि नीतीश कुमार का रूख अभी तक स्पष्ट नहीं है और हो सकता है कि चुनाव निकट आने पर वह भी मोदी का समर्थन करें। राजग के सात सहयोगियों में से छह मोदी का समर्थन कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 10, 2013, 18:29