Last Updated: Sunday, December 23, 2012, 18:19
नई दिल्ली : बलात्कार के मामलों में देश के छह मेट्रो शहरों में दिल्ली का स्थान शीर्ष पर रहा जहां बीते साल 450 से अधिक मामले प्रकाश में आए।
गृह मंत्रालय के डाटा के अनुसार दिल्ली में पिछले साल बलात्कार के 453 मामले दर्ज किए गए, जबकि मुंबई में 221, बेंगलूर में 97, चेन्नई में 76, हैदराबाद में 59 और कोलकाता 46 मामले दर्ज किए गए।
इसी तरह दिल्ली में साल 2010 और 2009 में बलात्कार के क्रमश: 414 तथा 404 मामले दर्ज किए गए।
साल 2010 में मुंबई पुलिस ने 194 मामले, बेंगलूर पुलिस ने 65, चेन्नई और हैदराबाद पुलिस ने 47 और कोलकाता पुलिस ने 32 मामले दर्ज किए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 23, 2012, 18:19