'बसपा-सपा-कांग्रेस, चोर-चोर मसौरे भाई' - Zee News हिंदी

'बसपा-सपा-कांग्रेस, चोर-चोर मसौरे भाई'

 

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार की गरमा-गरमी में बसपा, सपा और भाजपा को एक ही ‘थाली के चट्टे बट्टे’ बताए जाने की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की टिप्पणी के पलटवार में भाजपा ने बुधवार को कहा कि ‘बसपा, सपा और कांग्रेस चोर-चोर मौसेरे भाई हैं।’

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सोनिया की टिप्पणी पर हैरानी जताते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष चाहे जो कहें, लेकिन दुनिया एक बार नहीं, बल्कि बार बार देख चुकी है कि भ्रष्टाचार के मामलों में संसद में संप्रग सरकार के घिरने पर सपा और बसपा कैसे उसे संकट में उबारने में आगे आ जाते हैं। ये तीनों पार्टियां भ्रष्टाचार में पार्टनर हैं।

 

उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस बड़ा भाई है और सपा तथा बसपा उसके मौसेरे भाई। उनके अनुसार इन तीनों दलों के संबंध में यह बात बेझिझक कही जा सकती है, ‘‘सपा-बसपा-कांग्रेस आई, चोर चोर मसौरे भाई।

 

उत्तर प्रदेश के गोंडा से आज अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए सोनिया ने प्रदेश में पिछले 22 वष्रो के दौरान सत्ता पर कभी अलग अलग तो कभी मिल कर काबिज रहे भाजपा, सपा और बसपा पर सूबे को तबाह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये तीनों दल एक ही थली के चट्टे बट्टे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन तीनों दलों ने पिछले 22 वर्षों में प्रदेश की जनता के हितों के लिए कोई काम नहीं किया, अलबत्ता अपनी जेबें भरने के।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 1, 2012, 21:57

comments powered by Disqus